राजकोट। भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 3 लाख से अधिक केस देशभर में सामने आ रहे हैं, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो रही है. इधर क्रिकेट जगत में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना से निधन की लगातार खबरें आ रही हैं. कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर चेतन सकारिया के पिता, पीयूष चावला के पिता, उसके बाद आरपी सिंह के पिता का कोरोना से निधन हो गया. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई रैफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोरोना की वजह से निधन हो गया।
पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ा रहा है. इस महामारी ने कई लोगों को अपनों से अलग कर दिया. अब खेल जगत से बड़ी खबर आ रही है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर राजेंद्रसिंह जडेजा (Rajendrasinh Jadeja) कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं. उनके निधन से भारतीय क्रिकेट जगत सदमे में हैं. सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के रेफरी राजेंद्र सिंह जडेजा का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने रविवार को यह जानकारी दी. जडेजा 66 साल के थे।
एससीए ने बयान में कहा कि एससीए में सभी राजेंद्र सिंह जडेजा के असामयिक निधन से दुखी हैं जो सौराष्ट्र के अतीत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक थे. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए रविवार तड़के उनका निधन हो गया. जडेजा दाएं हाथ के उम्दा तेज गेंदबाज होने के अलावा अच्छे आलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी और 11 लिस्ट ए मैचों में क्रमश: 134 और 14 विकेट चटकाए. उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट में क्रमश 1536 और 104 रन भी बनाए।
जडेजा बेहतरीन ऑलराउडर थे
राजेंद्र सिंह जडेजा दायें हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज थे. इसके अलावा अच्छे ऑलराउंडर भी थे. उन्होंने 50 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 134 और 11 लिस्ट ए-मैचों में 14 विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रथम श्रेणी में 1536 और लिस्ट ए में 104 रन भी बनाए। जडेजा 53 प्रथम श्रेणी, 18 लिस्ट ए और 34 टी20 मैचों में बीसीसीआई के आधिकारिक रैफरी भी रहे. वह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के चयनकर्ता, कोच और टीम मैनेजर भी रहे।