पुलिस थाने में युवती ने किया अजीब केस, कहा – बेड पर पति के साथ सोते समय वो रेप कर चला गया…मैं समझी कि वह हसबैंड ही हैं

Daily Samvad
3 Min Read

रीवा। पति के साथ रात में सो रही महिला ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। ऐसे में पुलिस भी सकते में है कि बगल में सो रहे पति को भनक कैसे नहीं लगी है। महिला ने पुलिस की शिकायत में कहा है कि मैं उस युवक को पति समझ रही थी, इसलिए शांत रही है। ऐसे में पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। महिला ने कहा कि जब मुझे पता चला तो मैंने शोर मचाया, उसके बाद वह फरार हो गया।

रेप की यह घटना मऊगंज थाना क्षेत्र की है। दरअसल, महिला एक झोपड़ा बनाकर पति के साथ रहती थी। रात में वह पति के साथ कमरे के अंदर सो रही थी। एक बिस्तर में उसके साथ पति और पांच साल का बच्चा भी सो रहा था। रात में कोई युवक उसके झोपड़े में घुसा और अंधेरे का लाभ उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।

पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची

महिला ने पति समझकर उसका विरोध नहीं किया। जब महिला को पति के बिस्तर में दूसरे तरफ सोने का अहसास हुआ, तब उसे घटना की जानकारी हुई। उसने शोर मचाया जिसे सुनकर पति जाग गया। पति ने आरोपी को पकड़ लिया लेकिन वह झूमाझटकी करके फरार हो गया। महिला ने सुबह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस फिलहाल घटना से जुड़े तथ्यों को जुटाने में लगी है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। जिस आरोपी बलात्कार का आरोप लगाया गया है, वह अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस के गले नहीं उतर रही घटनास्थल की स्थिति

पीड़िता के साथ पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां मिली स्थिति पुलिस के गले नहीं उतर रही है। वह काफी छोटा झोपड़ा था, जहां काफी कम जगह पर बिस्तर लगाकर दंपति और उसका बच्चा सो रहा था। उसी बिस्तर में महिला बलात्कार की जानकारी दे रही है। यदि महिला के साथ बिस्तर में बलात्कार हुआ है तो उसके पति को जानकारी कैसे नहीं हुई।

एएसपी विजय डाबर ने कहा कि मऊगंज थाना क्षेत्र के 27 वर्षीय महिला ने थाने में एक आवेदन दिया है कि उसके साथ रेप हुआ है। महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि 13 मई को वह पति और बच्चे के साथ झोपड़े में सो रही थी। तभी किसी ने उसके साथ गलत काम किया है। एएसपी ने कहा कि महिला ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है, उससे उसके पति का विवाद चल रहा है। इन्हीं कारणों से घटना संदिग्ध लग रही है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा महिला एसआई को सौंपा गया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *