डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना
जालंधर के मॉडल टाउन में कांग्रेसी नेता की इमारत में खुले क्लाउड स्पा में लुधियाना की लड़की का गैंगरेप करवाने वाली लुधियाना बड़ी हैबोवाल की न्यू पटेल नगर की ज्योति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जालंधर के बस स्टैंड से पकड़ा गया। इसके अलावा गैंगरेप करने वाले आरोपियों में शामिल शहीद भगत सिंह नगर जालंधर के सोहित शर्मा भी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। पूछताछ में ज्योति ने माना कि वही लुधियाना से लड़की को अपने साथ कार में बैठाकर क्लाउड स्पा लेकर आई थी। जहां 4 लोगों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई थी। जिसने ज्योति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उस पर NDPS एक्ट के 2 केस चल रहे हैं। वह लुधियाना जेल में भी रहकर आई है। पुलिस अब उसे अदालत में पेश कर रिमांड ले रही है ताकि उसके ग्राहकों के बारे में पता लगाया जा सके। पुलिस ने उससे PB10FV-5102 नंबर की सैलेरियो कार भी जब्त कर ली है।
अभी 3 आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस को अभी भवानी नगर अमृतसर के आशीष बहल, गढ़ा जालंधर के अरशद खान व फिल्लौर के इंदर उर्फ बंटी की तलाश है। इनके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि जालंधर में कांग्रेसी नेता की इमारत में खुले स्पा सैंटर में 15 साल की किशोरी से गैंगरेप किया गया। इसमें शहर के कुछ सफेदपोश नेता और पुलिस अधिकारी की मिलीभगत भी है। लेकिन पुलिस इन्हें बचा रही है।
र नाम वाला अफसर है संरक्षक
पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस सैक्स रैकेट और किशोरी से बलात्कार के मामले में र नाम का एक अफसर संरक्षक बना हुआ है। इसी अफसर की संरक्षण में जालंधर में करीब 100 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। इस अफसर की पहुंच इतनी है कि इससे बड़े अफसर भी डरते हैं। या यूं कहें कि इस अफसर की काली कमाई में कुछ उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। चर्चा यह है कि उक्त अफसर हर महीने करीब 50 लाख रुपए की उगाही इन्हीं स्पा सैंटरों से कर रहा है। ये पैसा पुलिस के कुछ उच्च अधिकारियों और सफेदपोश नेताओं की जेब में भी जाता है।
देखें पुलिस ने क्या कहा
https://youtu.be/-SEQvO4KT0k