डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पुुलिस ने हिमाचल प्रदेश से पंजाब में चरस की तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार कर करीब पौने 2 किलो चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग स्विफ्ट कार में चरस की तस्करी कर रहा था। हिमाचल से सस्ते रेट पर लाकर पंजाब में इसे महंगे दाम पर बेचा जाता था।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि सूचना मिलने पर CIA स्टाफ ने मॉडल टाउन के डेयरी चौक पर नाकाबंदी की। वहां स्विफ्ट कार (PB08ES4629) को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस पार्टी को देख ड्राइवर ने कार को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन घेरा डाल उन्हें पकड़ लिया गया।
स्पा सैंटर में गैंगरेप करवाने वाली ज्योति काबू, देखें Video
https://youtu.be/-SEQvO4KT0k
पुलिस ने कार सवार चीमा नगर का वरूण कुमार, अर्जुन नगर लाडोवाली रोड के मोहित शर्मा व ग्रीन मॉडल टाउन के सिमरनजीत सिंह रंधावा को अरेस्ट कर लिया। तलाशी लेने पर वरूण से 900 ग्राम, मोहित से 700 ग्राम व सिमरनजीत से 80 ग्राम चरस बरामद की गई।
1.50 लाख रुपए किलो बेचते थे चरस
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि हिमाचल से यह नशा लेकर आते थे। वहां से उन्हें चरस 75 हजार रुपए किलो मिलती है। जिसे वो पंजाब में लाकर दोगुनी कीमत यानी 1.50 लाख में बेचते हैं। उनसे पूछताछ के बाद और भी आरोपियों को अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है। नशा तस्करी में अरेस्ट सिमरनजीत सिंह रंधावा इससे पहले भी 2017 में कातिलाना हमले के मामले में पकड़ा जा चुका है। यह केस जालंधर के ही थाना डिवीजन 7 में केस दर्ज हुआ था।
नशा तस्करों को पकड़ने के बाद पुलिस कमिश्नर क्या बोले, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=MMbOXg6mKM4