फिरोजपुर। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने फिरोजपुर के निकट स्थित अजीतपुर के गुरुद्वारा जामनी साहिब में 25 बेड के कोविड-19 अस्पताल उद्घाटन किया। इस दौरान सुखबीर सिंह बादल पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि पंजाब कांग्रेस की कश्ती पूरी तरह से डूब चुकी है। कहा कि जब कश्ती डूबती है तो चूहे छलांग लगाते हैं।
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के आखिरी साल में अब कांग्रेस के मंत्री और विधायक अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन के फार्म हाउस में बैठने से फतेह वन फतेह टू मुहिम नहीं चलती। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को चाहिए कि वह अपने घर से बाहर निकल कर लोगों का हाल-चाल जानने और जमीनी स्तर पर समस्याओं को देखकर उनका समाधान करवाएं।
कोरोना संक्रमण के 400 से अधिक मरीजों का उपचार
कोविड अस्पताल के उद्घाटन के दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब में कोविड-19 की बिगड़ती हालत को लेकर चिंतित है और अपने स्तर पर लोगों की हर तरह की मदद कर रही है। अभी तक एसजीपीसी द्वारा चार कोविड-19 अस्पतालों का उद्घाटन किया जा चुका है। इन कोविड अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के 400 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार से मांग की कि जितने समय तक पंजाब में मिनी लॉकडाउन की स्थिति है तब तक लोगों का बिजली पानी सहित अन्य सभी टैक्स माफ किया जाए और जिन लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो रही है उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। सरकार द्वारा गलत आंकड़े जारी कर लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है, जबकि रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, लेकिन इन आंकड़ों को छिपाया जा रहा है।
कैप्टन पर उनके ही मंत्री औऱ विधायक नहीं कर रहे भरोसा, देखें VIDEO
https://youtu.be/pm5LJ6GOPvk







