पंजाब: जगराओं के दानामंडी में दो थानेदारों की हत्या मामले में ड्रग्स माफिया की बड़ी गिरफ्तारी

Daily Samvad
2 Min Read

ludhiana police

डेली संवाद, जगराओं (राजेश जैन/लोकेश शर्मा)
जगराओं की नई अनाज मंडी में दिनदहाड़े एएसआई भगवान सिंह और एएसआई दलविंदर सिंह की हत्या करके भागे हुए गैंगस्टरों से संबंधित पुलिस द्वारा 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में असलाह और जाली आरसी बरामद किया गया था।

आरोपित दर्शन सिंह की पत्नी सतपाल कौर और दर्शन सिंह का दोस्त गगनदीप सिंह निवासी गांव सहोली, जगराओं के मोहल्ला आत्म नगर का जसप्रीत सिंह जोकि जगराओं में काफी कैफे चलाता है और नानकचंद सिंह उर्फ नानक निवासी गांव सहोली से पुलिस ने जो असलाह और जाली आरसी बरामद की गई थी।

इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार इनके पास से बरामद किए गए विदेशी हथियार इन सभी गैंगस्टरों के है जो कि इन्हें वारदात के बाद संभालने के लिए दे देते थे। दर्शन सिंह के घर से और वहां पर एक खेत की मोटर से बरामद हुए इन हथियारों के बल पर गैंगस्टरों ने 30-40 लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। यह लोग वारदात को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग करते थे उस गाड़ी की आरसी पर फोटो बदली कर देते थे ताकि मौके पर मिली हुई गाड़ी की आरसी से पुलिस के हाथ कुछ भी ना लग सके।

सूत्रों के अनुसार यह गैंगस्टर पिछले लंबे समय से सरगर्म थे और लगातार घटनाओं को अंजाम देते जा रहे थे। गैंगस्टरों का सहयोग करने की आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पुलिस रिमांड दौरान गहराई से पूछताछ की जा रही है कि इन गैंगस्टरों के कहां कहां पर रहने के ठिकाने हैं और आगे किन लोगों के साथ देने के संबंध है।

Navjot Sidhu: कांग्रेस में जारी है कलह, सिद्धू ने फिर कसा कैप्टन पर तंज, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=asZb4bzL6zQ





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *