Big Breaking: मुख्यमंत्री को आया गुस्सा, इस IAS अफसर को पद से हटाया, देखें अफसर की करतूत

Daily Samvad
2 Min Read

ias

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा ( Surajpur DM Ranvir Sharma) को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है. यह वही कलेक्टर हैं जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए. उनकी जगह आईएएस गौरव कुमार सिंह को नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

सीएम बघेल ने ट्वीट किया, “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना से क्षुब्ध हूँ

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है, “किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूँ. मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ.” बता दें कि शनिवार की दोपहर लॉकडाउन के दौरान एक युवक दवाई का पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जाने को निकला था. इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा दलबल के साथ लॉकडाउन का मुआयना करने निकले।

इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह बिफर पड़े. उनकी नज़र उस युवक पर पड़ी. अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों से कहकर उन्होंने युवक को रुकवाया और उसे पहले एक चांटा रसीद कर दिया. इस दौरान युवक दवाई की पर्ची भी दिखाता रहा लेकिन कलेक्टर (Collector Video Viral) ने उसकी एक न सुनी और युवक का मोबाइल छीनकर उसे सड़क पर पटक दिया।

IAS अफसर की शर्मनाक हरकत। युवक को जड़ा थप्पड़। मोबाइल तोड़ा। देखें Video

https://www.youtube.com/watch?v=iy2Q_Aw6fpo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *