Big Breaking: पंजाब के अनारकली बाजार में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच, लड़के को तलवारों से काटा, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जगराओं (राजेश जैन-लिकेश शर्मा)
थाना सिटी से महज़ 500 गज की दूरी पर शहर के मेन अनारकली बाजार में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। जिस दौरान कपड़े की दुकान पर काम करने वाले एक 15 वर्षीय लड़के अश्वनी कुमार को 4 नौजवानों ने पकड़ लिया और सरे बाजार लोगों के भारी इकठ्ठ के बीच उस पर कृपाणो से हमला कर दिया।

उसके बाद वह उसे अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गए और घायल हालत में नई अनाज मंडी में फेंक गए। वहां से उसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जानकारी अनुसार 7 नंबर चुंगी के नजदीक रहने वाला लड़का अश्वनी कुमार अनारकली बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करता है। सोमवार को दोपहर के समय वे दुकान के बाहर खड़ा हुआ था तो दो मोटरसाइकिल पर 4 लोग आए।

उन्होंने आते ही उसे पकड़ कर मारपीट करनी शुरू कर दी उनमें से दो के पास कृपाणें थी। जिससे उन्होंने उस लड़के को काट डाला। जाते समय में उसे बालों से पकड़कर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने साथ ले गए और नई अनाज मंडी में फेंक कर फरार हो गए। बुरी तरह से घायल लड़का अश्विनी कुमार इस समय सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

एएसआई चमकौर सिंह ने बताया कि लड़के के बयान लेकर आरोपियों संबंध में जांच करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लड़के को पीटते और कृपाण मार कर घायल करते हुए व्यक्तियों की पूरी सीसीटीवी फुटेज सामने आई जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसमें कुछ लोग उस लड़के को बुरी तरह से पीटते हुए और उसको बालों से पकड़ कर साथ ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

अनारकली बाजार में गुंड़ागर्दी, लड़के को दौड़ा-दौड़ा कर तलवारों से काटा, देखें VIDEO

https://youtu.be/X0n-34D-5WI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *