पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 5वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, बेटियों ने मारी बाजी

Daily Samvad
2 Min Read

चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की तरफ से सोमवार को पांचवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है। परीक्षा में 314472 छात्र अपीयर हुए थे। इनमें से 313712 छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम 99.76 फीसदी रहा है। गत वर्ष परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा था।

बोर्ड के चेयरमैन योगराज ने ऑन लाइन रिजल्ट घोषित किया। उन्होंने बताया छात्र मंगलवार सुबह नौ बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.se.in पर लॉगिन करना होगा। जानकारी के मुताबिक बोर्ड की तरफ से 5वीं कक्षा के लिए पूरे राज्य में 18053 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां छह फुट की दूरी का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी।

इस दौरान छह विषयों में से चार की परीक्षा हुई थी। इनमें स्वागत जिंदगी और मैथ विषय की परीक्षा नहीं हुई थी। रिजल्ट इन्हीं चार विषयों के अंकों के आधार पर निकाला गया । कोविड की वजह से 70 फीसदी सिलेबस को कम कर परीक्षा आयोजित की गई थी। नंबरों के हिसाब से ग्रेडिंग की गई। हालांकि 19 छात्र पॉजिटिव होने की वजह से पेपर नहीं दे पाए थे।

मात्र 79 छात्रों का रिजल्ट आरएलए है

शहरी की अपेक्षा ग्रामीण एरिया के छात्रों का रिजल्ट काफी बढ़िया रहा है। ग्रामीण एरिया के छात्रों का रिजल्ट 99.77, जबकि शहरी एरिया का 99.74 फीसदी रहा है। मात्र 79 छात्रों का रिजल्ट आरएलए है। 17511 का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है। इसमें सरकारी स्कूलों की संख्या ज्यादा है। बोर्ड ने बताया कि कोविड की वजह से जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। उन्हें परीक्षा करने के लिए समय दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की तरफ से सारा इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी जानकरी बोर्ड की  तरफ से बाद में जारी की जाएगी। जिक्रयोग है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड इससे 8वीं और 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुका है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *