कोरोना संकट: Ex CM अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा BJP और RSS के कार्यकर्ता नदारद, सपा बांट रही हैं समाजवादी राशन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा भ्रम क्यों फैलाना चाहती है? पूरे प्रदेश में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नही दिखते। जबकि समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पीड़ितों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के कार्य किये जा रहे है। कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाते रहे। कहीं-कहीं मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।

समाजवादी राशन के तहत गरीबों को राहत पैकेट

समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम0 एल0सी डा0 राजपाल कश्यप समाजवादी राशन के तहत गरीबों को राहत पैकेट बंटवा रहे हैं। लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री अनुराग यादव ने केजीएमयू में मरीजों की समुचित उपचार के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को ऑक्सीजन, आक्सोमीटर, नेबुलाइजर, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, मास्क, सेनेटाइजर सहित मेडिकल किट उपलब्ध कराया।

मेरठ में जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, विपिन मनोठिया, संजीव यादव के नेतृत्व में इस सप्ताह एम्बुलेंस रवाना की गई है। समाजवादी रसोई के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन अस्पतालों में फल वितरण, गरीब बस्तियों में राशन सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर वितरण, अनाथालयों में राहत पैकेट, सहित ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति व्यवस्था में समाजवादी पार्टी पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है।

समाजवादी रसोइया

समाजवादी रसोइया के माध्यम से महाराजगंज से समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, रायबरेली में जिलाध्यक्ष इं0 बीरेन्द्र यादव, वाराणसी में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, एडवोकेट गौरव शर्मा, सत्य प्रकाश सोनकर, आनंद मौर्य, संजय यादव, आगरा में जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, तेजपाल यादव, गौरव यादव, हमीरपुर में जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, जितेन्द्र मिश्रा, लखनऊ में पवन मनोचा के नेतृत्व में मदद हो रही है।

कन्नौज में छिबरामऊ विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु विधानसभा के पूर्व विधायक विजय पासवान, घनश्याम जायसवाल, शुभांगी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, गोलू पासवान शोहरतगढ़ में युवजन सभा के जिला महासचिव राकेश दूबे, अजय चौरसिया। गौतमबुद्धनगर में साहिल खान, प्रयागराज में युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव, लखनऊ में डा0 आशुतोष वर्मा, नवीन धवन, देवेन्द्र सिंह यादव जीतू पार्षद, सहित अन्य लोग कोरोना काल में जरूरतमंदो को राहत सामग्री एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण कर मदद कर रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *