पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 18 से 45 साल के आयु वर्ग के टीकाकरण में इन्हें भी किया शामिल

Daily Samvad
3 Min Read

covid vaccine

डेली संवाद, चंडीगढ़
राज्य में एक जून से टीकाकरण की प्राथमिकता सूची का विस्तार करके इसमें दुकानदारों और उनका स्टाफ, आतिथ्य क्षेत्र, औद्योगिक कामगार, रेहड़ी-छोटी दुकान वाले, डिलिवरी एजेंट, बस/कैब ड्राईवर/कंडक्टर और स्थानीय निकाय के मैंबर शामिल किये जाएंगे।

यह ऐलान आज यहाँ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि अब तक इस आयु समूह में निर्माण श्रमिक, सह-रोगों वाले व्यक्तियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिवारों के टीकाकरण के लिए मौजूदा प्राथमिकता सूची में 4.3 लाख व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है। यहाँ वर्चुअल कोविड समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैप्टन अमरिन्दर ने इस तथ्य पर खुशी जाहिर की कि राज्य में बहुत से दानी सज्ज्नों ने टीकाकरण फंड में योगदान डाला है।

इन्हें लगेगा टीका

दुकानदारों और उनके स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ औद्योगिक कामगार के इलावा 1 जून से लागू होने वाली इस विस्तृत प्राथमिकता सूची में होटलों, रैस्टोरैंटों, मैरिज पैलेसों में काम करने वाला स्टाफ और केटररज़, रसोइये, बैरे आदि शामिल होंगे। इसके इलावा रेहड़ी वाले, अन्य स्ट्रीट वैंडर्ज़ जो विशेष तौर पर जूस, चाट, फल आदि खाद्य वस्तुएँ बेचते हैं, डिलिवरी एजेंट, एल.पी.जी. सिलंडर बाँटने वाले व्यक्ति भी इस टीकाकरण के अधीन योग्य होंगे। इसके साथ ही बस ड्राईवर, कंडक्टर, आटो/कैब ड्राईवर, मेयर, काऊंसलर, सरपंच और पंचों को भी 18 -45 साल की आयु वर्ग के टीकाकरण के पड़ाव में कवर किया जायेगा।

मीटिंग में बताया गया कि जहाँ तक वैक्सीन के मौजूदा स्टाक का सम्बन्ध है, राज्य के पास 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए सिर्फ कोविशील्ड की 36000 और कोवैक्सिन की 50000 खुराकें (भारत सरकार से प्राप्त की खुराकों में से) बचीं हैं जोकि सिर्फ एक दिन के लिए ही काफी हैं। 18-45 साल के आयु वर्ग के लिए राज्य को अब तक आर्डर की गई 30 लाख खुराकों में से 4,29,780 खुराकें प्राप्त हुई हैं जबकि 1,14,190 खुराकों के लिए आगामी अदायगी किये जाने के बावजूद अभी तक कोवैक्सिन की कोई खुराक प्राप्त नहीं हुई।

नवजोत सिद्धू ने कैप्टन को ललकारा, काला झंडा फहरा कर दी बड़ी चुनौती, देखें VIDEO

https://youtu.be/shj8_LS8zBI

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
GST Bogus Billing: पंजाब में GST की चोरी, सरकार को 2.77 करोड़ का चूना लगाया, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर... Punjab News: शहर के मशहूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2.19 ला... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अफसर को किया सस्पैंड, जाने वजह Jyoti Malhotra Youtuber: कौन है YouTuber ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तानी अफसर दानिश से क्या है संबंध? क... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नारको तस्करी गिरोह का पर्दाफाश; 10.2 किलोग्राम हेरोइन ... Operation Seal-13: पंजाब पुलिस ने 92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स किए सील, जाने वजह Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान पर 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों ... Punjab News: पंजाब पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन ऑर्डर रद्द, पढ़ें पूरी खबर Punjab News: पंजाब में पुलिस का छापा, जहरीली शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों