डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम के अधिकारियों के कारनामे अजीब हैं। जालंधर नगर निगम के अधिकारियों ने 6 महीने पहले जिस ठेकेदार के काम को घटिया बताकर डी-बार करवा दिया था, उसी ठेकेदार पर अधिकारी अब फिर से मेहरबान हो गए हैं। इस ठेकेदार की सोसाइटी को फिर से शहर में काम करने के लिए डी-बार खत्म कर बहाल करने की सिफारिश की गई है।
नगर निगम जालंधर की एफएंडसीसी की मीटिंग 31 मई को दोपहर बाद 3.30 बजे होगी। मेयर ने एफएंडसीसी की बैठक में कौंसलरों को एजैंडा भेजा है। इसमें एक प्रस्ताव ऐसा है, जो सभी को हैरान कर रहा है। यह प्रस्ताव है कि रवि सहकारी सोसाइटी को डी-बार खत्म कर बहाल करने का।
इस सोसाइटी द्वारा ठीक से काम करने को लेकर डी-बार किया गया था। 6 महीने पहले मेयर जगदीश राजा के आदेश पर इसके खिलाफ कार्यवाही हुई थी। यह सोसाइटी शहर में सड़क, गलियों और अन्य विकास कामों का टैंडर लेकर काम करती है। लेकिन 6 महीने पहले इस सोसाइटी के ठेकेदार ने घटिया काम किया। जिससे इसे डी-बार किया गया था। अब फिर से इसे बहाल करने की सिफारिश अधिकारियों ने की है।
पढ़ें पूरा एजैंडा













