मिशन फतेह 2.0 के दौरान 1.95 करोड़ लोगों की की गई स्क्रीनिंग : बलबीर सिद्धू

Daily Samvad
2 Min Read
Dr. Balbir Singh

balbir sidhu

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा की गई पहलकदमी मिशन फतेह 2.0 के आठ दिनों के दौरान आशा वर्करों की तरफ से 1.95 करोड़ की आबादी वाले कुल 51.6 लाख घरों का सर्वेक्षण किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा जताया है और कोविड-19 के शुरूआती पड़ाव के दौरान इलाज करवाने के लिए टैस्ट करवाने के लिए आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग ड्राइव के अंतर्गत कोविड-19 के लिए कुल 1,37,281 व्यक्तियों का टैस्ट लिया गया है, जिनमें से 4654 का टैस्ट पाजिटिव पाया गया है। घरेलू एकांतवास वाले सभी 4095 मरीजों को मिशन फतेह किटें मुहैया करवाई गई हैं जबकि 559 मरीजों को एल 2/ एल 3 की सुविधा दी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 246 गर्भवती महिलाओं को कोविड पाजिटिव पाया गया है। इन गर्भवती महिलाओं की रोजमर्रा की निगरानी राज्य के मुख्य कार्यालय की तरफ से की जा रही है। कोविड पाजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए आज एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (0172 -2744041, 2744040) शुरू किया गया है जो रोजमर्रा के प्रातः काल 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशील रहेगा।

कोविड मामलों संबंधी जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि आज तक पंजाब में 3724 पाजिटिव केस सामने आए हैं और 6797 मरीज ठीक हुए हैं जबकि कोविड के 148 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *