डेली संवाद, नई दिल्ली
दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने 1 जुलाई-2021 से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाणिज्यिक वाहनों के लिए सभी निर्दिष्ट टोल प्लाजा पर आरएफआईडी टैग (RFID TAG) अनिवार्य कर दिया है।
DGTA के अध्यक्ष और AIMTC उत्तर भारत (समन्वय समिति) के चेयरमैन परमजीत सिंह गोल्डी ने बताया कि अब बिना टैग वाले वाणिज्यिक वाहनों और बिना टैग रिचार्ज वाले वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली मे प्रवेश नहीं मिलेगा।
उन्होंने सभी ट्रान्सपोर्ट /ट्रक मालिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों पर RFID टैग लगवा ले और रिचार्ज भी कर ले, ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।







