Big Breaking: भाजपा में बड़े स्तर पर बदलाव, कई पदाधिकारियों की घोषणा, PM मोदी के करीबी को अहम जिम्मेदारी, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

bjp

डेली संवाद, लखनऊ
Uttar Pradesh BJP AK Sharma : उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। जहां इसके लिए राजनीतिक पार्टियों में रणनीति बननी शुरू हो गई है। यूपी में बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सत्ता पर दोबारा काबिज होने की पूरी ताकत झोंक रही है।

विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। पूर्व आईएएस एके शर्मा को उत्‍तर प्रदेश बीजेपी का नया उपाध्‍यक्ष बनाया गया है। बतादें कि, शर्मा कुछ महीनों पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। पिछले दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज थी कि जल्‍द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्‍तार कर एके शर्मा को डेप्‍युटी सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि, अब उन्हें प्रदेश उपाध्‍यक्ष बनाया गया है।

वीआरएस लेकर आए थे बीजेपी में

गुजरात कैडर में 1988 बैच के आईएएस रहे अरविंद कुमार शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी हैं। अरविंद कुमार शर्मा ने रिटायरमेंट से पहले वीआरएस लेकर इस साल जनवरी में लखनऊ में बीजेपी जॉइन की थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी।

अरविंद कुमार शर्मा पीएम मोदी के नजदीकी लोगों में शुमार माने जाते हैं। अरविंद गुजरात में मोदी के सीएम रहते 2001 से 2013 के बीच सीएम कार्यालय में रहे। जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो अपने साथ अरविंद कुमार शर्मा को पीएमओ लेकर आ गए। 2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। उसके बाद प्रमोशन पाकर सचिव बने। इसके बाद अरविंद शर्मा का बीजेपी से राजीनतिक जीवन शुरू हो गया।

मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों की भी घोषणा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *