डेली संवाद, अलीगढ़
गांव साहब सिंह की नगरिया माजरा अहरौला खैर अलीगढ़ पर पिछले पिछले कुछ वर्षों से तालाब पर अतिक्रमण व सफाई की समस्या है। तालाब कागज में 7 बीघा है मौके पर सिर्फ 2 बीघा बचा है जिससे गांव की गलियों में पानी भरा हुआ है।
साथ ही पानी भरने की समस्या से गांव में टाइफाइड और डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है लोगों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। राजस्व विभाग को कई बार प्रार्थन पत्र दिया गया है लेकिन अब तक मौके पर ना कोई अधिकारी आया है नाही किसी ने कोई कार्यवाही की है।
सिर्फ कार्यवाही का भरोसा दिया जा रहा है जिससे गांव में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है कोविड-19 में में डेंगू व टाइफाइड जैसी महामारी से लड़ना पड़ रहा है।
पोखरों पर किया दबंगों ने कब्जा, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, देखें VIDEO
https://youtu.be/Ma8ZMWjACj4







