AAP में शामिल हुए Ex IG कुंवर विजय प्रताप, बोले- पंजाब में लुटेरों का राज, देखें पूरा VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब से बड़ी खबर है। बेअदबी गोलीकांड में जांच करने वाली एसआईटी के प्रमुख रहे पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइऩ कर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुंवर विजय प्रताप ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया।

पंजाब की सियासत में यह बड़ा उलट फेर माना जा रहा है। पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कुंवर विजय प्रताप सिंह कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम के वरिष्ठ सदस्य थे। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एसआइटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर नई एसआइटी गठित करने के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद कुंवर विजय प्रताप ने 12 अप्रैल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था, जिसे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज कर दिया था लेकिन बाद में इसे स्वीकृति प्रदान कर दी थी। तब से ही कुंवर विजय प्रताप सिंह के राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही हैं। चूंकि अब चुनाव को समय कम बचा है, इसलिए इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने आप में शामिल होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा है पंजाब में अब वह नई राजनीतिक शुरूआत करेंगे और जो राजनीति वह करेंगे उसकी परिभाषा अलग होगी। इस मौके पर भगवंत मान के साथ कई नेता मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *