Live: पंजाब में अरविंद केजरीवाल का जबरदस्त विरोध, अमृतसर में काले झंडे दिखाए, केजरीवाल – गो बैक के नारे लगे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब विधानसभा 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है। सोमवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री औऱ आप के संरक्षक अरविंद केजरीवाल को जमकर विरोध हुआ है। अमृतसर पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल का अकाली दल ने विरोध किया। अकाली दल के नेताओं ने एयरपोर्ट से लेकर पूरे रास्ते में लाइन बनाकर केजरीवाल को काले झंडे दिखाए।

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। बेअदबी गोलीकांड में जांच करने वाली एसआईटी के प्रमुख रहे पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। आज अमृतसर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जाएगा।

सियासत में यह बड़ा उलट फेर माना जा रहा है

पंजाब की सियासत में यह बड़ा उलट फेर माना जा रहा है। पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कुंवर विजय प्रताप सिंह कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम के वरिष्ठ सदस्य थे। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एसआइटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर नई एसआइटी गठित करने के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद कुंवर विजय प्रताप ने 12 अप्रैल को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था, जिसे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज कर दिया था लेकिन बाद में इसे स्वीकृति प्रदान कर दी थी। तब से ही कुंवर विजय प्रताप सिंह के राजनीति में आने की चर्चाएं हो रही हैं। चूंकि अब चुनाव को समय कम बचा है, इसलिए इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

दिल्ली के CM ARVIND KEJRIWAL को अमृतसर में दिखाए गए काले झंडे, देखें VIDEO

https://www.youtube.com/watch?v=CAGoTJu8hmQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *