डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री देश में अपने पोस्टर लगवाने की बजाय कोविड-19 की तिसरी लहर के खतरे से निपटने के लिए तैयारियां करने की तरफ ध्यान दें । वे आज यहां कांग्रेस भवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। यहां पार्टी द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए शुरू किए फर्ज मानवता के प्रति प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली टीम को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर कोविड-19 कंट्रोल रूम के कोआर्डिनेटर श्री अमरप्रीत सिंह लाली व को कोऑर्डिनेटर श्री कवंर वीर सिंह रूबी सिद्धू अध्यक्ष जिला यूथ कांग्रेस मोहाली भी उपस्थित थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री श्री बलबीर सिंह सिद्दू व मेडिकल शिक्षा मंत्री श्री ओपी सोनी के विभाग ने सफलता से कोविड-19 का प्रंबधन किया है व राज्य के डॉक्टरों व फ्रंटलाइन वर्करों ने भी इस मुश्किल घड़ी में मानवता की बढ़-चढ़कर सेवा की है , इसीलिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।
भोजन आदि उपलब्ध करवाने का काम
साथ ही उन्होंने फर्ज मानवता के प्रति प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से लोगों में राजनीति के प्रति पुण : सत्कार पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि स्टेट स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के अतिरिक्त जिलों में स्थापित सहायता केंद्रों द्वारा हजारों लोगों को ऑक्सीजन, दवाइयां, अस्पताल में भर्ती करवाने में मदद, एंबुलेंस सहायता, राशन, पकाया हुआ भोजन आदि उपलब्ध करवाने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी द्वारा पार्टी को निर्देश दिए गए थे कि इस मुश्किल घड़ी में राजनीति से ऊपर उठकर सेवा कार्य किए जाएं व पार्टी ने इसी भावना से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है। उन्होंने इस काम में लगी टीम को कहा कि अभी भी खतरा टला नहीं है इसलिए तीसरी लहर से पहले अपने आप को और मजबूत कर लिया जाए।
आराम का वक्त नहीं है बल्कि सरकार को अगले प्रबंध करने चाहिए
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि पंजाब देश का प्रमुख राज्य है पर चाहे वैक्सीन की बात हो और चाहे आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति की केंद्र सरकार पंजाब से भेदभाव करती रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को सूचेत किया के स्वास्थ्य विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं, इसलिए यह आराम का वक्त नहीं है बल्कि सरकार को अगले प्रबंध करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि जिस तरह केंद्र सरकार के दूसरी लहर से पहले के ढीले व्यवहार के कारण हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी वही कुछ अब तीसरी लहर आने के बाद हो जाए। उन्होंने सरकार को वायरस के बदलते स्वरूप कि तुरंत वैज्ञानिक खोज करके विशेषज्ञों की राय के अनुसार सभी इंतजाम करने को कहा।
केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश को किसानों ने बीच रोड दौड़ाया
https://www.youtube.com/watch?v=AkbxyDqsJq0