डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के उपाध्यक्ष व जालंधर शहर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने कहा है कि चुनावी वर्ष को नजदीक आते देख कांग्रेस सड़कों और गलियों की रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया। कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए राठौर ने कहा कि पिछले साढे 4 साल से जालंधर शहर विकास की राह को तरस रहा था।
राकेश राठौर ने कहा कि शहर के चारों विधायकों ने पूरे जालंधर शहर की सड़कों का बुरा हाल हो चुका था, अब उस पर लीपापोती का काम शुरू कर दिया। जहां जहां पर भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है वहां पर ना तो उनके किनारों को संवारा गया है, नाली रोड गलियों का निर्माण किया जा रहा है और ना ही सड़क बनाने के पूरे पैमानों की और ध्यान दिया जा रहा है।
वोट बटोरने के लालच के चक्कर में जल्दबाजी
साढे 4 साल आराम फरमाने और वोट बटोरने के लालच के चक्कर में जल्दबाजी में इन पर सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जनता के पैसों की खुलेआम बर्बादी की जा रही है जो कि जनता की आंखों में धूल झोंकना है। क्योंकि पिछले साढे 4 साल से जालंधर शहर की जनता इन बद से बदतर हो चुकी सड़कों पर सफर करती आ रही है अब जनता इनके चुनावी झांसे में आने वाली नहीं। अब जनता को समझ लग चुकी है कि चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी जहां विकास के अपने खोखले दावों को पेश कर रही है।
पिछले दिनों पूरे शहर में पानी की नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया था। उसको भी इन्होंने अपनी वोटों के लालच के खातिर बंद करवा दिया, क्योंकि पूरे शहर की जनता को इस काम से बहुत दिक्कतें पेश आ रही थी। इस काम को लेकर लोगों में बहुत रोष पाया जा रहा था। जालंधर शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों ने पीने के पानी की नई पाइप लाइन सुचारू ढंग से डाली जाए इसको सुनिश्चित बनाने की बजाए उस काम को चुनावों तक स्थगित कर दिया, ताकि चुनावों में इनको लोगों के गुस्से का सामना ना करना पड़े।
किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने पानी की बौछारें की, कईयों की पगड़ी उछली, देखें LIVE
https://youtu.be/bcZ00fs8Q0M







