जालंधर के MTP और ATP पर महिला ने लगाए आरोप, प्रेस कांफ्रेंस में MLA पर भी जड़े आरोप

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर पर एक महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि एमटीपी और एटीपी ने नाजायज तौर पर कामर्शियल इमारत बनवा रहे हैं। महिला का यह भी आरोप है कि जब इसकी शिकायत की गई, तो एटीपी ने MLA का नाम लेकर कहा कि उनके निर्देश पर बन रहा है।

शनिवार को पंजाब प्रेस क्लब में महिलाओं एमटीपी और एटीपी के साथ नगर निगम के कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम में शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं होती है। प्रेस कांफ्रेंस में अलका प्रेशर ने पत्रकारों को बताया कि सेंट्रल हल्के में मदन फ्लोर मिल के पास अवैध तरीके से पराशर टी स्टाल बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। जबकि इसकी कई बार शिकायत की गई।

महिला ने पत्रकारों को बताया कि कई बार लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जब एटीपी के पास शिकायत लेकर गई, तो उन्होंने कहा कि विधायक से जाकर मिल लो, उन्ही के कहने पर इमारत बनी है। इसके बाद एमटीपी के पास शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *