पंजाब: चीफ सैक्रेटरी का सख्त आदेश, डेल्टा प्लस को रोकने की निगरानी करो, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाओ

Daily Samvad
3 Min Read

vini mahajan

डेली संवाद, चंडीगढ़
राज्य में डेल्टा प्लस के मामले सामने आने के बाद मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने डेल्टा प्लस, जो कोविड का तेज़ी से फैलने वाला स्वरूप है, पर काबू पाने के लिए निगरानी बढ़ाने के अलावा बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग को यकीनी बनाने के लिए सरकारी अमले को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं।

यहाँ कोविड रिस्पॉन्स ग्रुप की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में डेल्टा प्लस वेरीऐंट के कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें से पटियाला और लुधियाना में 1-1 मामला रिपोर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए वायरस के इस स्वरूप के आगे फैलाव को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने और बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग करने का फ़ैसला लिया गया है।

‘होल जीनोम सीक्वेंसिंग’ मशीन लगाने सम्बन्धी प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन (पी.एच.एस.सी.) द्वारा पटियाला के सरकारी मैडीकल कॉलेज में ‘होल जीनोम सीक्वेंसिंग’ मशीन लगाने सम्बन्धी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने लैबोरेट्रियों में डेटा प्रोसैसिंग में लगने वाले समय को बचाने के मंतव्य से कोविड के नमूनों पर बार कोड लगाने के आदेश दिए हैं, जिससे लैबोरेट्रियों में डेटा लेने की प्रक्रिया को स्वचालित किया जा सके और रिपोर्ट का नतीजा आने के समय को घटाया जा सके।

इस महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्य द्वारा किए जा रहे यत्नों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि सक्रमण की किसी भी संभावित लहर के मुकाबले के लिए नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आई.सी.एम.आर. ने ड्राई स्वैब टेस्टिंग को मंज़ूरी दी है, जिसमें वी.टी.एम. और एम.आर.एन.ए. ऐक्सट्रैकशन के ज़रिये नमूने लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती। राज्य द्वारा इस पद्धति का प्रयोग 1000 नमूनों पर ट्रायल के आधार पर किया जाएगा।

जी.आई.एस. लिंकिग भी की जा सकती है

उन्होंने आगे बताया कि टीकाकरण, बीमारी के परिणाम और होल जीनोम सीक्वेंसिंग को पहले ही कोवा मोबाइल ऐप के साथ जोड़ दिया गया है और अन्य मापदंडों को भी इस ऐप के साथ जल्द ही जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जी.आई.एस. लिंकिग भी की जा सकती है। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड पॉजि़टिव मामलों की उच्च दर वाले जिलों की बारीकी से निगरानी करने के लिए कहा और जि़ला महामारी विज्ञानियों को उनसे सम्बन्धित जिलों में उन इलाकों की पहचान करने के आदेश दिए, जिनमें बड़ी संख्या में केस सामने आ रहे हैं।

किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने पानी की बौछारें की, कईयों की पगड़ी उछली, देखें LIVE

https://youtu.be/bcZ00fs8Q0M

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: ‘आप’ ने नशों के केंद्र बिंदुओं को नशा मुक्त क्षेत्रों में बदला: अरविंद केजरीवाल Punjab News: राज्य के अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की: लाल चंद कटारूचक्क Holiday News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक रहेंगे बंद St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया... Accident In Punjab: पंजाब में कैंटर और कार के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत Toll Plaza Free: पंजाब का ये टोल प्लाजा हुआ फ्री, लोगों को हुआ बड़ा फायदा America News: अमेरिका से भारत पैसे भेजने वालों के लिए अहम खबर, अब होगी बड़ी दिक्कत Jalandhar News: संत अपना सारा जीवन संगत को जोड़ने में गुजारते हैं - सुशील रिंकू Haryana News: सीएम की बड़ी कार्रवाई, इस सरकारी अधिकारी को किया सस्पेंड Haryana News: सीएम ने गीता मनीषी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज को जन्मदिवस की दी हार्दिक बधा...