जालंधर के वार्ड-62 के पार्षद दीपक शारदा ने LED लाइट लगाने का काम शुरू करवाया, MLA हैनरी का धन्यवाद किया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
वार्ड नंबर 62 में LED स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य विधायक बावा हेनरी के कर कमलों से शुरू किया गया। लग रही LED लाइट सम्बंधी जानकारी देते हुए इलाका पार्षद दीपक शारदा ने बताया कि ये LED लाइट जो हमारे वार्ड नंबर 62 में लगाई जा रही है यह लाइट लगाने का कार्य हमारे नार्थ क्षेत्र के युवा विधायक बावा हेनरी के प्रयासों से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि वे आभारी हैं पूर्व मंत्री अवतार हेनरी का, जिन्होंने इतना अच्छा और झुझारू विधायक दिया जो हर समय नार्थ क्षेत्र के विकास के बारे में सोचते रहते है। जब जब हम अपने वार्ड के किसी भी विकास कार्य के लिए विधायक बावा हेनरी के पास गए है तब तब उन्होंने पहल के आधार पर हमारे वार्ड के विकास कार्य कराए।

विधायक बावा हेनरी ने इलाका निवासियों को LED लाइटो के लगने पर बधाई देते हुए कहा कि अब आपके वार्ड में रात को भी दिन का नजारा देखने को मिलेगा और आप सब बहुत खुश नसीब है कि आपको आपके वार्ड में सेवक में रूप में पार्षद दीपक शारदा मिला है जो हर समय मुझे आपकी समस्याओ से अवगत करवाते रहते है और उन समस्यों को जल्दी से हल करवाने की कोशिश में लगे रहते है। इस मौके पर उमेश कुमार, सुनील विज बिट्टू,पवन कुमार,पंकज शर्मा, सन्नी, विक्की पंडित, राजेश काकू, विनोद शारदा, लव प्रीत सिंह,सोनू,सूरज,काला,रमित दत्ता सहित सभी इलाका निवासी मौजूद थे।

किसानों का हल्ला बोल, पुलिस ने पानी की बौछारें की, कईयों की पगड़ी उछली, LIVE

https://youtu.be/bcZ00fs8Q0M













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *