डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में चुनावी वर्ष के कारण कोई भी नेता जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है। खासकर दलित समुदाय से तो बिल्कुल अपनी नाराजगी नहीं मोल लेना चाहता है। जिससे आज लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने लिखित में माफी मांगी है।
लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू ने आज एक मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष अपना लिखित माफ़ीनामा पेश कर दिया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि 21 जून 2021 को पेशी के दौरान रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा अपना पक्ष रखा गया था।
अपने पत्र में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि उनका कभी भी इस तरह का मकसद नहीं था कि वह दलित समाज के प्रति कोई गलत भावना वाला बयान दें और यदि उनके बयान से किसी के मन को ठेस पहुँची है तो वह बिना शर्त माफी मांगते हैं।