डेली संवाद, चंडीगढ़
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बड़ा ऐलान किया है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन बिजली सबसे महंगी है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अगले ही दिन से तीनों फैसले लागू होंगे। दिल्ली में आज सबसे सस्ती 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार की मिलीभगत से बिजली के रेट ज्यादा हैं।
केजरीवाल के तीन बड़े ऐलान
- पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री में देंगे
- पुराने सभी बिजली बिल माफ होंगे
- पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगी