डेली संवाद, जालंधर
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि कई दिनों से फरार चल रहे भाजपा के नेता राजन अंगुराल पुलिस के समक्ष पेश हो गए हैं। चर्चा है कि राजन पुलिस थाने में पेश हुए हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि राजन अंगुराल ने देर रात खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। राजन अंगुराल पर आरोप है कि वह शराब की फैक्टरी चलाते थे। पुलिस और एक्साइज विभाग ने उन पर कुछ दिनों पहले एफआईआर दर्ज की थी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद राजन कई दिनों से फरार बताए जा रहे थे, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। इस सम्बंध में आदमपुर पुलिस थाने के एसएचओ को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।