डेली संवाद, जालंधर
झंडिया वाला पीर चौक स्पोर्ट्स मार्केट में अवैध रूप से बनाए गए कामर्शियल इमारत के मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि ये इमारत एक भाजपा नेता की है। रातोंरात अवैध रूप से दिलबाग पतीसे के सामने बनी ये कामर्शिलय इमारत एक कांग्रेसी नेता के शह पर बनी है। यह वही कांग्रेसी नेता है, जो इससे पहले दिलबाग पतीसे वाली की अवैध कामर्शियल इमारत को बनवाने का ठेका लिया था। अब भाजपा नेता की अवैध इमारत बनवाने के लिए लाखों रुपए की सौदेबाजी की है। इसके बाद मेयर जगदीश राजा, कमिश्नर करुणेश शर्मा औऱ एमटीपी मेहरबान सिंह इस अवैध निर्माण पर कोई एक्शन ही नहीं ले सके।
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि कौंसलर के बेटे अनमोल ग्रोवर रात में ही पहुंचकर इस कामर्शियल निर्माण को रुकवाने के लिए मेयर जगदीश राजा, कमिश्नर करुणेश शर्मा और एमटीपी मेहरबान सिंह को फोन किया था। बावजूद इसके मौके पर कोई बिल्डिंग इंस्पैक्टर भी नहीं पहुंचा। जिससे रातोंरात भाजपा नेता ने कामर्शियल इमारत को खड़ा कर दी। यही नहीं, अगली सुबह अनमोल ग्रोवर जब मेयर और कमिश्नर से मिलकर शिकायत की, तो मेयर ने कहा कि अवैध इमारत गिराई जाएगी। इसके बाद एक कांग्रेसी नेता ने लाखों रुपए की सौदेबाजी की, जिससे मेयर और कमिश्नर के आदेश हवा-हवाई हो गए।
भाजपा नेता की अवैध इमारत की सौदेबाजी करवाई
जिस कांग्रेसी नेता ने भाजपा नेता की अवैध इमारत की सौदेबाजी करवाई, उसी नेता ने कुछ समय पहले दिलबाग पतीसे की अवैध इमारत की भी लाखों रुफए की सौदेबाजी करवाई थी। दिलबाग पतीसे वाली की बिल्डिंग आज भी अवैध है, जिसमें स्वीट शाप खुला है। दिलबाग पतीसे वाली की अवैध इमारत से लाखों रुपए लेने वाले कांग्रेसी नेता ने भाजपा नेता की अवैध इमारत से लाखों रुपए लिए हैं।
पार्षद पुत्र अनमोल ग्रोवर कहते हैं कि भाजपा नेता द्वारा अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाकर नगर निगम के खजाने को नुकसान पहुंचाया गया है। नगर निगम के सरकारी खजाने में जो लाखों रुपए फीस के रूप में जमा होने चाहिए थे, वह एक नेता की सौदेबाजी और कुछ अधिकारियों की जेब में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि वे खुद इस मसले पर स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा से मिलकर जांच की मांग करेंगे।