Indian Railways News: यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब आपकी टिकट पर दूसरा कोई भी कर सकता है यात्रा

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक खास सुविधा देकर मानो तोहफा दे दिया है. इसके पहले अगर किसी कारणवश आप अपनी यात्रा कैंसिल करते थे, तो आपको अपना टिकट भी कैंसिल करना पड़ता था, जिसके बदले में कैंसिलेशन चार्जेज देने पड़ते थे, जिससे आपकी जेब पर बोझ पड़ता था. अब आपको यह टिकट कैंसिल करने की आवश्यकता नहीं है. अब आप उस टिकट को किसी को भी दे सकते हैं. चाहे वह आपके परिवार का हो या कोई और. हालांकि, यह सुविधा काफी दिनों पहले से ही चलन में है, लेकिन अभी तक ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी.

अगर आपने यात्रा के लिए रेलवे टिकट बुक किया था और किसी कारणवश आप अपनी यात्रा स्थिगत करते हैं तो यह टिकट अपने किसी रिश्तेदार के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको 24 घंटे पहले रेलवे को सूचना देनी होगी. आपके निवेदन करने पर उस यात्री का नाम हटाकर दूसरे यात्री का नाम शामिल कर लिया जाएगा. जिसके नाम पर आपने टिकट ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट दिया है. यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. लेकिन एक बार दूसरे यात्री के नाम पर ट्रांसफर किए जाने के बाद आप तीसरे के नाम पर ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट नहीं दे सकते हैं.

जानिए- किस तरह से करें ट्रांसफर?

  • पहले तो अपना टिकट लें.
  • उसके बाद नजदीकी रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर जाएं.
  • जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर किया जाना है उसके नाम का पहचान पत्र जैसे- पैन, आधार या वोटर आईडी कार्ड लेकर जाएं.
  • टिकट काउंटर से नाम ट्रांसफर किए जाने का रिक्वेस्ट डालें.

महिला पुलिस का आरोप, इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश, सरेआम कपड़े फाड़े, देखें VIDEO

https://youtu.be/EPR2ZwsUSPE













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *