इनोसैंट हाट्र्स में स्टूडेंट्स काऊंसिल का चुनाव, बच्चों ने वर्चुअली शपथ ली

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
सत्र 2021-22 के लिए इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों में ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड एवं रॉयल वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल में चयनित स्टूडेंट काऊंसिल के विद्यार्थियों ने शपथ ली। कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को यह शपथ वर्चुअली दिलाई गई। विद्यार्थियों का चयन उनके पिछले 4 वर्ष के अकादमिक रिकार्ड, आनलाइन कक्षाओं में नियमितता एवं गतिविधियों में भागीदारी को देखते हुए किया गया।

चयनित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वह पूरी लगन व निष्ठा से अपने कत्र्तव्य का पालन करेंगे। ग्रीन मॉडल टाऊन में हेड ब्वाय भव्या बिंब्रा, हेड गर्ल वंशिका तलवार बनी जबकि वाइस बेड ब्वाय देवांश वर्मा तथा इश्मीत परहार को वाइस हेड गर्ल चुना गया है। इसके अतिरिक्त सचिव, लिटरेरी कैप्टन, चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं प्रीफेक्टस भी चयनित हुए।

लोहारां ब्रांच में लवप्रीत सिंह को हेड ब्वाय तथा जन्नत खोसला को हेड गर्ल चुना गया जबकि वाइस हेड ब्वाय यज्ञ शर्मा तथा वाइस हेड गर्ल यशिका शर्मा बनी। रॉयल वल्र्ड स्कूल में हेड ब्वाय सुखप्रीत सिंह तथा हेड गर्ल साक्षी वैद्य को चुना गया जबकि वाइस हेड ब्वाय नवतेज सिंह तथा वाइस हेड गर्ल सहज वीर कौर बनी। कैंट जंडियाला रोड ब्रांच में हेड ब्वाय प्रियांशु मित्तल तथा हेड गर्ल तृषा अरोड़ा को चुना गया वाइस ब्वाय गुरलव सिंह तथा वाइस हेड गर्ल हर्ष प्रीत कौर बनी।

चयनित विद्यार्थियों को इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने बधाई दी तथा अपने कत्र्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। ग्रीन मॉडल टाऊन के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, लोहारां प्रिंसीपल शालू सहगल, कैंट जंडियाला रोड प्रिंसीपल सोनाली मनोचा, नूरपुर रोड प्रिंसीपल मीनाक्षी शर्मा एवं कल्चरल हेड ऑफ इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप शर्मिला नाकरा ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *