माइंड ट्रेक कॉलेज में 154 स्टूडेंट्स ने दिए फाइनल एग्जाम

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
शिक्षा क्षेत्र में माइंड ट्रैक कॉलेज बस्ती शेख जालंधर का नाम पहली कतार में आता है, कॉलेज प्रबंधक की तरफ से पिछले काफी लंबे अरसे से शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है।

इसी कड़ी के अंतर्गत माइंड ट्रेक कॉलेज में अलग-अलग 1 साल 2 साल एवं 3 साल के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम जो कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त माइंड ट्रैक कॉलेज जो कि स्वामी विवेकानंद साक्षरता अभियान (रजि) N C T Govt of india के अंतर्गत नैनी केयर, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,हॉस्पिटल मैनेजमेंट,प्लंबर,कारपेंटर,नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी कोर्स के अलग-अलग 154 बच्चों ने फाइनल एग्जाम दिए>

चेयरमैन गीत रतन खैहरा ने कहा कि माइंड ट्रैक कॉलेज जो कि पिछले 15 सालों से एजुकेशन लाइन में सेवा करता आ रहा है उन्हें यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि इस महंगाई के दौर में यहां शिक्षा बहुत महंगी होती जा रही है जो बच्चे महंगी शिक्षा पैसों की कमी के कारण नहीं ले सकते स्किल डेवलपमेंट माइंड ट्रैक कॉलेज उनके जीवन में नई ऊंचाइयां देने में सफल रहा है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *