प्राणवायु देने वाले पेड़ किसी देवता से कम नही: अरविन्द धूमल
डेली संवाद, जालंधर
औषधीय गुणों से भरपूर व प्राण वायु देने वाले पेड़ किसी देवता से कम नही है। जरूरत इनके प्रति सजग व जागरूक होंने की है। उक्त शब्द लघु उद्योग भारती पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द धूमल ने कुटीर, सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगो की प्रगति व बेहतरी के लिए प्रयासरत देश का सबसे बड़े उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती द्वारा एम एस एम ई डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के सहयोग से जिला इंडस्ट्रीज सेंटर जालंधर में आयोजित सामूहिक स्वच्छता व वृक्षारोपण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहे।
इस अवसर पर एम एस एम ई ( डी आई लुधियाना) के असिस्टेंट कुंदन लाल, राकेश कुमार, ड़ी आई सी के डिप्टी डायरेक्टर मंजीत लाली, लघु उद्योग भारती पंजाब के मीडिया प्रभारी विक्रान्त शर्मा, सह महासचिव विशाल दादा, सचिव हरीश गुप्ता व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कोरोना सक्रमण के पश्चात पेश आई ऑक्सीजन की कमी, पर्यावरण सुरक्षा के प्रति शुरू किए गए उक्त जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी देते जालन्धर इकाई के अध्यक्ष विवेक राठौर, खेल व चमड़ा इकाई के अध्यक्ष अरविन्द राणा, महिला इकाई की अध्यक्ष चेतना भगत ने बताया कि इस दौरान सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने हर सप्ताह न्यूनतम 2 घंटे श्रम दान करने की शपथ ली।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान को गांव गांव गली गली तक पहुचाने में सक्रिय सहयोग देंगे। इस समारोह संयोजन में अनिरुद्ध धीर, उत्तम चड्डा, रश्मि खन्ना, शैली भगत, पायल टंडन, वरुण भल्ला ने सक्रिय सहयोग दिया। इस दौरान औषधीय गुण वाले व फलदायक पौधे लगाए गए।
RTO आफिस में हंगामा क्यों हैं बरपा। महिला का बड़ा आरोप, देखें Live
https://youtu.be/lX0JQUMQnMM