डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस पार्टी के जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कैप्टन से कहा है कि पहले वे पंजाब के लोगों से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने पंजाब के भले के लिए सबकुछ त्याग दिया। लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कुछ नहीं किया।
कांग्रेस हाईकमान द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाए जाने के बाद सिद्धू खेमा लगातार कैप्टन पर निशाना साध रहा है। नवजोत सिद्धू के मित्र और हाकी खिलाड़ी परगट सिंह ने कहा है कि पंजाब के लोगों से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को माफी मांगना चाहिए। क्योंकि कैप्टन ने पंजाब के लिए कुछ नहीं किया।
आपको बता दें कि मौजूदा समय में कांग्रेस दो फाड़ होने के चरम पर है। कैप्टन की नाराजगी के बाद पार्टी हाईकमान ने नवजोत सिद्धू को कांग्रेस का प्रधान बना दिया। जबकि कैप्टन ने कहा था कि पहले सिद्धू उनसे माफी मांगे, क्योंकि पिछले कई महीने से करीब 150 ट्वीट सिद्धू ने कैप्टन के खिलाफ किया है।
जालंधर पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=FYeHaflinxc&t=7s







