डेली संवाद, जालंधर
अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया की पत्नी पार्षद जसपाल कौर भाटिया ने आज सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने मेयर जगदीश राजा और बीएंडआर एडहाक कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग पर गंभीर आरोप लगाया है।
वार्ड-45 से कौंसलर जसपाल कौर भाटिया ने विधानसभा कमेटी के चेयरमैन को लिखित तौर पर एक शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें सड़क निर्माण में करोड़ों रुपए की हेराफेरी की बात कही गई है। जसपाल कौर भाटिया ने पत्र में लिखा है कि वार्ड -12 के कौंसलर जगदीश गग नगर निगम बीएंडआर एडहाक कमेटी के चेयरमैन हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण में गडबड़ी की।
जसपाल कौर भाटिया ने आरोप लगाया है कि वार्ड-31 में विकास कामों में धांधली की गई है। मेयर और चेरयमैन ने मिलीभगत कर अपने चहेते को ठेका दिया गया है, जिससे सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी कई गई है। उन्होंने इसकी विजीलैंस जांच करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि पिछले दो साल में हुए विकास कामों की जांच होनी चाहिए।