डेली संवाद, जालंधर
हैल्थ विभाग की टीम ने बुधवार को छुट्टी के दिन गुरु नानक पुरा वेस्ट में फर्जी डाक्टर के क्लीनिक पर छापामारी करके तीस हजार रुपये कीमत की दवाइयां सील की। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि गैर कानूनी ढंग से प्रैक्टिस करने के मामले को शिकायत के आधार पर सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच करवाई। उन्होंने जिला सेहत अधिकारी डा. अरुण वर्मा तथा ड्रग कंट्रोल अफसर अमरजीत सिंह टीम गठित कर छापामारी के आदेश दिए।
टीम ने चौगिट्टी में सरकारी स्कूल के निकट गैरकानूनी ढंग से प्रेक्टिस कर रहे टल्लेवाली क्लीनिक पर दबिश दी गई। मौके पर सुरिंदर सिंह को बिना डिग्री के प्रेक्टिस करते हुए पकड़ा गया। वह टीम को मौके पर डिग्री और दवाइयां बेचने के लिए ड्रग लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा। टीम ने छापामारी के दौरान क्लीनिक से करीब 30 हजार रुपये कीमत की दवाइयां सील की। इनमें 3930 गोलियां, 670 कैप्सूल तथा 186 टीके बरामद किए। टीम ने दवाइयां सील कर कब्जे में ले ली है।
नोटिस के जवाब के बाद की जाएगी कार्रवाई
ड्रग कंट्रोल अफसर अमरजीत सिंह ने बताया कि सील की गई दवाइयों को अदालत में पेश कर कब्जे में लिया जाएगा। इसके बाद संबंधित क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद नोटिस के जवाब के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगाी। गैर कानूनी ढंग से प्रेक्टिस कर रहे फर्जी डाक्टर पर छापामारी की खबर पूरे इलाके में फैल गई। इसके साथ ही गैर कानूनी प्रेक्टिस करने वाले क्लीनिक बंद कर फुर्र हो गए।