डेली संवाद, जालंधर
सोढ़ल रोड पर जैन करियाना स्टोर के मालिक सचिन जैन की हत्या के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है। बुधवार को दुकानदारों ने भगत सिंह चौक पर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जालंधर में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। हर दूसरे-तीसरे दिन गोलियां चल रही हैं। अब दुकानदार भी इससे सुरक्षित नहीं हैं।
वहीं देऱ शाम सचिन जैन के घरवालों के साथ कोराबारियों ने कपूरथला चौक पर धरना लगा दिया। इस दौरान लोगों ने चौक में मोमबत्ती जलाकर सचिन को श्रद्धांजलि दी। लोगों ने कहा कि अगर निजी अस्पताल में तत्काल सचिन को इलाज मिल जाता तो सचिन आज जिंदा होता।
आपको बता दें कि सचिन सोढ़ल रोड पर जैन करियाना स्टोर चलाते थे। दो दिन पहले रात के वक्त वह दिन भर की कमाई इकट्ठी कर घर जाने की तैयारी में थे। तभी तीन आरोपी दीपक, अर्शप्रीत उर्फ वड्डा प्रीत व साहिल वहां आए। आरोपियों ने सचिन से रुपए मांगे, इसको लेकर उनमें हाथापाई हुई तो सचिन को गोली मार दी और भाग निकले। इसके बाद दोस्त सचिन को एक्टिवा पर लेकर प्राइवेट अस्पतालों में गए लेकिन पुलिस केस कहकर भर्ती नहीं किया गया। जिसके बाद सिविल व फिर एक निजी अस्पताल ले जाने के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका।







