चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 23 जुलाई को पदभार संभालेंगे। चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह 11 बजे कांग्रेस भवन में सिद्धू की ताजपोशी होगी। इसके साथ ही 4 कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा भी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस सबके बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक सिद्धू सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते, तब तक मुलाकात का कोई मतलब नहीं है।
नवजोत सिद्धू को अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बधाई भी नहीं दी है। हाईकमान ने भले ही नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में पंजाब कांग्रेस की कमान दे दी हो, लेकिन अभी तक कैप्टन खुलकर सिद्धू के साथ खड़े होते नहीं दिखाई दे रहे हैं।