मीडिया के दफ्तरों पर छापेमारी, दैनिक भास्कर, भारत समाचार व BJP MLA के घर IT विभाग ने मारा छापा, कई पत्रकारों के घर में भी तलाशी जारी

Daily Samvad
3 Min Read

लखनऊ/इंदौर। देश के सबसे बड़े अखबार समूह दैनिक भास्कर और उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक न्यूज चैनल भारत समाचार के दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी की है। भारत समाचार चैनल के हजरतगंज स्थित कार्यालय पर इनकम टैक्स की टीम ने रेड मारी है। इसके अलावा चैनल के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के विपुल खंड स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स टीम की छापेमारी हुई है। लखनऊ के अलावा प्रदेश के बस्ती और जौनपुर जिलों में चैनल के बोर्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

सूचना के मुताबिक, चैनल के दफ्तर पर हुई छापेमारी में 7-8 अफसर और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए हैं। इसके अलावा विपुल खंड इलाके में रहने वाले एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के घर पर भी तलाशी ली जा रही है। लखनऊ के अलावा बस्ती में विधायक अजय सिंह के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची है। वहीं जौनपुर में बीजेपी विधायक ओमप्रकाश जायसवाल के घर पर भी छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि इनके संबंध में चैनल के प्रबंधन से हैं।

‘दैनिक भास्कर’ के ऑफिस पर भी छापा

लखनऊ में टीवी चैनल के ऑफिस पर हुई छापेमारी की घटना पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों में हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के ऑफिसों और प्रबंधन से जुड़े लोगों के घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। दैनिक भास्कर के भोपाल, इंदौर समेत कुछ अन्य जिलों के दफ्तरों पर छापेमारी की गई है।

अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवाल

मीडिया के दफ्तरों पर हुई छापेमारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दैनिक भास्कर और भारत समाचार पर आयकर छापे मीडिया को डराने का प्रयास है। उनका संदेश साफ़ है- जो भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे बख्शेंगे नहीं। ऐसी सोच बेहद ख़तरनाक है।सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए ये छापे तुरंत बंद किए जायें और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए।’

राजभर ने भी घेरा

वहीं यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कार्रवाई को गलत बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘दैनिक भास्कर के बाद भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा जी व स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर छापा, आप तक
भारतीय झूठ पार्टी की सच्चाई पहुंचाने की सजा मिल रही है। बृजेश मिश्रा जी बेबाक निर्भीक,निडर,साहसी पत्रकार हैं जो भाजपा सरकार को हमेशा आईना दिखाते रहते हैं।’













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *