डेली संवाद, जालंधर
व्यापारी सचिन जैन जो विगत दिनों लुटेरों की गोली से जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ता हुआ निजी अस्पतालों की मनमानियां से असमय मौत का ग्रास बन गया।
उसके परिवार की आर्थिक मदद हेतु एवं उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने हेतु एक मांग पत्र आज जिलाधीश जालंधर एवं विधायक श्री रजिंदर बेरी को दिया गया एवं मांग पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री पंजाब को ईमेल द्वारा भेज दी गई है।
आज सुबह ट्रेडर्स फोरम का शिष्टमंडल विधायक श्री बेरी एव जिलाधीश जालंधर को मिलने के बाद उप जिलाधीश द्वारा रखी गई सरकारी बैठक का हिस्सा भी बना। शिष्टमंडल में रविंदर धीर के नेतृत्व में बलजीत सिंह आहलूवालिया, अमित सहगल, विपिन, अमित सहगल, अरुण बजाज, राकेश गुप्ता, विकास जैन एवं संदीप गांधी इत्यादि शामिल थे।
अमित सहगल ने कहा है कि ट्रेडर्स फॉर्म की मांग है कि प्रभावित परिवार की उचित सहायता के साथ-साथ प्रशासन कानून व्यवस्था बहाल करें। जिन अस्पतालों ने समय से इलाज नहीं किया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।
Navjot Sidhu गुरु ने झुककर किया सजदा, कैप्टन ने जोड़े हाथ*, देखें गुरु और कैप्टन का बिल्कुल नया अंदाज
https://youtu.be/-r6vcHkRQbU