पंजाब में गैंगवार : जालंधर जिले के इस इलाके में खूनी संघर्ष, दो लोग बुरी तरह से जख्मी, एक काबू

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फिल्लौर
पंजाब में गैंगवार जारी है। यहां पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। जिससे आए दिन किसी न किसी शहर में गैंगवार और खूनी संघर्ष हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के फिल्लौर में हुआ है। यहां दो पक्षों में खूनी गैंगवार हुई है। इसमें दो लोग गंभीर जख्मी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को किला रोड बाबा विश्वकर्मा मंदिर के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में ख़ूनी गैंगवार हो गई। इन पक्षों में पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसका केस माननीय अदालत में चल रहा है। इसके बावजूद इनमें आज तेजधार हथियारों के साथ फिर झड़प हो गई। इस ख़ूनी झड़प के दौरान दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गए। इस झगड़े के दौरान एक हमलावर पकड़ा भी गया और एक कार छोड़ कर मौके से फ़रार हो गए।

जसविन्दर पाल ने बताया कि उसका लड़का सुबह सैर करके घर वापस आ रहा था तो घर के सामने ही एक गाड़ी में तीन व्यक्तियों ने उसके पुत्र पर हमला कर दिया। झड़प की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर के ड्यूटी अफ़सर ए.एस.आई. चरणजीत समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और मौके का जायज़ा लिया। पुलिस ने लोगों की तरफ से काबू किए गए नौजवान को हिरासत में लेकर गाड़ी भी कब्ज़े में ले ली है।

Navjot Sidhu गुरु ने झुककर किया सजदा, कैप्टन ने जोड़े हाथ, देखें LIVE

https://youtu.be/-r6vcHkRQbU





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *