NRI के बेटे की फगवाड़ा में रहस्मय तरीके से मौत, बहू पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें LIVE

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, होशियारपुर
कैलिफोर्निया में रहने वाले एनआरआई अमर रत्तू ने अपनी बहू और उसके परिवार वालों पर अपने जवान बेटे की मौत के जिम्मेवार होने का आरोप लगाया है। अमर रत्तू ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की पत्नी सोनिया और उनके परिवार वाले लगातार उनके बेटे धर्मवीर रत्तू को प्रताडि़त कर रहे थे तथा अमानवीय व्यवहार कर रहे थे। धर्मवरी रत्तू रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।

अमर रत्तू ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उनके बेटे धर्मवीर की शादी भजनजीत सिंह की बेटी सोनिया से 6 जनवरी 2011 को फगवाड़ा में हुई थी। यह एक खुशी का अवसर था और उन्होंने 35 लाख से अधिक पैसे खर्च किये थे। अमर रत्तू के मुताबिक शादी में उन्होंने दहेज भी नहीं लिया गया।

धरमवीर रत्तू अमेरिका के स्थायी निवासी

चूंकि धरमवीर रत्तू अमेरिका के स्थायी निवासी थे, इसलिए सोनिया के लिए इमीग्रेशन प्रक्रिया भी शुरू की गई और आखिरकार उन्हें वीजा मिल गया और 2013 में कैलिफोर्निया आ गईं। अमर रत्तू ने आरोप लगाया कि जिस दिन से सोनिया इस घर में आई उसने परिवार में परेशानी पैदा करना शुरू कर दिया। अमर रत्तू का कहना है कि सोनिया और उनके परिवार का एकमात्र मकसद उनसे और उनके बेटे से पैसे निकालना था। साल 2015 में सोनिया और धर्मवीर रत्तू भारत आए थे।

अमर रत्तू के मुताबिक सोनिया ने साजिश रची और उसने अपने पति के पासपोर्ट से छेड़छाड़ की। इसके कारण, भारत में अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और वह भारत में फंस गया। इस बीच सोनिया ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। चूंकि, पासपोर्ट जब्त होने के कारण धर्मवीर यूएसए आने की स्थिति में नहीं था। सोनिया अपनी तलाक की याचिका पर एकतरफा फैसला लेने में कामयाब रहीं।

इस बीच सोनिया यूएसए लौट आई और 2017 तक अमर रत्तू के घर में रही। अमर रत्तू का आरोप है कि सोनिया का सिरसा के एक जाट सिख लड़के से अफेयर चल रहा था और यही मुख्य रूप से उसके पति और ससुराल वालों के प्रति उसके अप्रिय व्यवहार का कारण यही लड़का था।

सोनिया भारत आई और लड़के से अवैध रूप से शादी कर ली

रत्तू ने आगे खुलासा किया कि जनवरी के महीने में सोनिया भारत आई और लड़के से अवैध रूप से शादी कर ली जिससे उसका अफेयर चल रहा था। जब धर्मवीर रत्तू को इस कृत्य के बारे में पता चला, तो उन्होंने उससे संपर्क किया, लेकिन सोनिया और उसके परिवार द्वारा बुरी तरह अपमानित और पीटा गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। मेरा बेटा एक सम्माननीय और संवेदनशील व्यक्ति था और अपमान सहन नहीं कर सका, अमर रत्तू कहते हैं। वह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।

रत्तू का कहना है कि यह स्पष्ट तौर पर साजिश का मामला है और पूरा सोनिया व उसका पूरा परिवार इस गंभीर आपराधिक कृत्य में शामिल है। उन्होंने इस संबंध में पंजाब पुलिस और पंजाब के डीजीपी को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन उन्होंने आगे अफसोस जताया कि पुलिस ने अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। सोनिया और उनके परिवार के खिलाफ कपूरथला में एनआरआई विंग पंजाब में जांच लंबित है।

NRI ने बहू पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=78N06LL6XcM















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *