डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में गुरुनानक पुरा के हरिमंदिर में आज खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर हेल्पिंग हैंड संस्था के नौजवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान कैंप में विशेष तौर पर पहुंचे विधायक राजिंदर बेरी और वार्ड-16 के दीनानाथ प्रधान ने नौजवानों को सर्टिफिकेट भेंट किया।
विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि यह संस्था पिछले काफी लंबे समय से रक्तदान कैंप का आयोजन कर रही है। संस्था की तरफ से निरंतर ही समाजसेवी संस्थाओं, ब्लड बैंक और रेडक्रास सोसायटी के सहयोग के साथ यह खूनदान कैंप जैसे प्रयास अक्सर किए जाते हैं और हमारी हर बार यही कोशिश रही है कि हमारी तरफ से एकत्रित किया जाने वाला खून किसी जरूतमन्द व्यक्ति के काम आए।
दीनानाथ प्रधान ने कहा कि नौजवानों में रक्तदान करने का बड़ा जज्बा है। इन नौजवानों के खून के एक-एक बूंद से कईयों को जिंदगी मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी न किसी को जिंदगी दे रहे हैं। इसमें सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर हरीश कुमार, जगमीत सिंह, सुरजीत सिंह, जतिन, गोरी, मनजिंदर, हिमांशु, गग्गी, गोल्डी, आंचल कुमार, इशान, विजय कुमार और आशू आदि मौजूद थे।