डेली संवाद, जालंधर
जालंधर कैंट हलके में पड़ते वार्ड-30 में सीवरेज की समस्या को लेकर इलाके के लोगों ने वडाला चौक पर जाम लगा दिया। इलाके के लोगों ने बताया कि कई दिनों से सीवरेज जाम है, गंदा पानी घरों में घुस आया है, लेकिन नगर निगम की टीम सीवरेज की सफाई नहीं करवा रही है। लोगों में इतना गुस्सा है कि एक 6 साल का बच्चा भी धरने पर बैठ गया। बच्चे ने कहा कि मेयर अंकल जब तक सीवरेज साफ नहीं करवाओ, हम नहीं उठेंगे।
वार्ड-30 में पड़ते खुरला किंगरा के लोगों ने बताया कि कई दिनों से बारिश और सीवरेज का पानी उन्हें बीमार कर रहा है। लोगों ने बताया कि सीवरेज की सफाई के लिए कई बार पार्षद पवन कुमार से कहा गया, लेकिन पार्षद ने कोई काम नहीं किया, जिससे सीवरेज का गंदा पानी घरों में घुस आया है।
खुरला किंगरा के गुस्साए लोगों ने आज वडाला चौक पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने मेयर और नगर निगम अफसरों के साथ पार्षद पवन कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा है कि अगर सीवरेज की सफाई आज शुरू नहीं की गई तो नगर निगम का घेराव करेंगे।
LOVE मैरिज करने पर लड़का-लड़की को सरपंच ने गांव से किया बेदखल
https://youtu.be/ZTMp7McOJ1E