पटियाला। माडल टाउन पुलिस चौकी के अंतगर्त आते लीला भवन इलाके में संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश करने पर चालक ने पुलिस मुलाजिम को कुचल दिया। टायरों के तले कुचले जाने की वजह से मुलाजिम की एक टांग टूट गई और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर जख्म हो गए।
जख्मी पुलिस मुलाजिम को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ले गए। मुलाजिम की पहचान एएसआई सूूबा सिंह के रूप में हुई है, जिनके साथ एक पुलिस मुलाजिम भी था। घटना के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार भी हो गया, जिसे देर शाम तक पुलिस ट्रेस नहीं कर पाई थी। उधर हालत गंभीर होने पर सूबा सिंह को अन्य सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे एएसआई दर्शन सिंह व सतवंत सिंह ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करनी शुरू कर दी थी लेकिन कोई बड़ा सीनियर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मौके पर खड़े लोगों के अनुसार आरोपित कार चालक ने चेहरे को परने से ढक रखा था और उसके पास पिस्तौल भी थी। इस कार के आगे व पीछे हरियाणा की टूटी हुई नंबर प्लेट्स लगी हुई थी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एएसआई सूबा सिंह व सतवंत सिंह ने लीला भवन इलाके में एक कार को संदिग्ध हालत में घूमते थे, जो हरियाणा नंबर थी। स्कूटी पर सवार दोनों मुलाजिमों ने कार का पीछा शुरू कर दिया तो कार आगे जाकर भीड़ फंस गई। इसके बाद एएसआई सूूबा सिंह ने उतरने के बाद कार को घेरने की कोशिश की तो कार चालक ने गाड़ी बैक कर ली।
इसके बाद सूबा सिंह ने कार के आगे खड़े होकर चालक को रोकने की चेतावनी दी तो चालक ने पिस्तौल तान ली। सूबा सिंह ने सरकारी पिस्तौल निकाली लेकिन चालक उसे टक्कर मारने के बाद कुचलते हुए फरार हो गया। मौके पर खड़े युवकों ने तुरंत मदद करते हुए सूूबा सिंह को नजदीक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां से उसे बाद में सरकारी अस्पताल में ले गए।