डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और महासचिव व जालंधर कैंट हलके के विधायक परगट सिंह आज सिसवां फार्म हाउस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान कई सियासी और संगठन को लेकर चर्चा हुई है।
कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के साथ MLA परगट सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई अहम मुद्दों पर सिद्धू और कैप्टन के बीच चर्चा हुई है।
जानकारी के मुताबिक नवजोत सिद्धू ने कैप्टन से मंत्रियों को कांग्रेस भवन में बैठने की बात कही है। जिस पर कैप्टन ने कहा है कि कांग्रेस भवन में बारी-बारी से सभी कैबिनेट मंत्री 3 घंटे के लिए बैठेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से समस्याएं सुनी जाएंगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र सौंपा है। इसके अलावा मंत्रियों के रोस्टर लिस्ट भी सौंपी है। इस लिस्ट के मुताबिक कैबिनेट मंत्री कांग्रेस भवन में बैठकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे।