डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक और राजमार्गों पर बैठे किसानों की आज चंडीगढ़ में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से बातचीत शुरू हो गई है। खास बात है कि मंत्री रंधावा से मिलने से पहले ही किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो मंगलवार से पंजाब बंद किया जाएगा।
भाकियू दोआबा के एमएस राय ने कहा है कि किसान लंबे समय से अपनी मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। मजबूर होकर उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व के चलते हमने पंजाब बंद का फैसला टाला, लेकिन मांग पूरी न हुई तो मंगलवार से बंद का आह्वान किया जाएगा।
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर जालंधर में गन्ना किसानों ने हाईवे और रेलवे ट्रैक ब्लॉक कर दिया है। किसान राज्य सरकार से उनकी बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के एमएस राय ने कहा कि अगर सरकार ने अगर हमारी मांगे न मानी तो लड़ाई आरपार की होगी। वहीं, इसे लेकर किसान संगठनों के साथ चंडीगढ़ में मंत्रियों की बैठक जारी है।