कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने लखनऊ पहुंचे PM मोदी, भाजपा में शोक की लहर

Daily Samvad
2 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंच गए है. यहां से वो पार्टी के वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर जाएंगे।

गौरतलब है कि कल्याण सिंह का बीती रात 9 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. 89 साल के राजनेता ने लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में आखिरी सांस ली. इस दुखद समाचार का पता चलने के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता के निधन की खबर से पूरी भारतीय जनता पार्टी में शोक का माहौल है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्रीय परिवहन मंत्री समेत पार्टी के सभी नेताओं ने अपने अपने अनुभवों को बयान करते हुए कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ रवाना हो रहे हैं जो सुबह 9:35 बजे लखनऊ पहुंचें।

इस बीच खबर है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ पहुंचेगे. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और लखनऊ से ही अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उत्तराखंड में राजकीय शोक

कल्याण सिंह के निधन पर उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने भी एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. आपको बता दें कि कल्याण सिंह को 4 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कई अंगों के काम नहीं करने के कारण शनिवार रात उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को नरौरा में गंगा के घाट पर किया जाएगा।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *