जाम से जूझता जालंधर: नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रेक पर किसानों का कब्जा बरकरार, आज सर्किट हाउस में किसानों की फिर होगी बैठक

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पंजाब सरकार द्वारा मीटिंग बेनतीजा रहने के बाद किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। जालंधर में नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रेक पर किसानों का हुजूम का कब्जा है। इस दौरान किसानों ने फिर दोहराया है कि सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं मान लेती है, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

रविवार को कैबिनेट मंत्री और किसानों के बीच गन्ने की कीमत पर सहमति न बनने की वजह से किसानों ने फैसला लिया है कि धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। चंडीगढ़ में बैठक बेनतीजा रहने के बाद आज सोमवार को 3 बजे जालंधर के सर्किट हाउस में गन्ने की खेती के माहिरों से किसानों की बैठक होगी। किसान उनसे अपनी लागत के बारे में चर्चा करेंगे।

किसान नेताओं ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गन्ने की कीमत को लेकर फैसला लेंगे। चंडीगढ़ में हुई बैठक में भारतीय किसान यूनियन के नेता बलवीर सिंह राजेवाल व जालंधर से भारतीय किसान यूनियन दोआबा के मनजीत सिंह राय भी शामिल थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *