डेली संवाद, फगवाड़ा
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि पंजाब में गरीब, किसान तथा मजदूर कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का सफाया करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं। यहां बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित विशाल ‘अनख जगाओ’ रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में दलितों और कमजोर वर्गों की अभूतपूर्व भागीदारी देखी गई। बसपा ने इस सीट से अपनी प्रदेश इकाई के प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी की उम्मीदवारी की घोषणा की।
रैली को संबोधित करते हुए तथा पंजाब में बदलाव की नींव रखने की बात कहते हुए सरदार परकाश सिंह बादल ने तथा मान्यवर कांशी राम के आदर्शो पर चलने के लिए प्रतिबद्ध शिअद-बसपा के गठबंधन को सत्ता सौंपना चाहती है। इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाब में दोनो दल बाहरी लोगों को हराने के लिए एकजुट हो गए हैं। उन्होने बसपा की सर्वोच्च मायावती की सराहना करते हुए कहा कि उन्होने किस तरह से इस गठबंधन को एक धागे में पिरो दिया। उन्होने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का ससंद में किसान संघर्ष में अकाली दल के साथ संसद में अटूट समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस सरकार ने पंजाब को बर्बाद कर दिया
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फटकार लगाते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब को बर्बाद करके रख दिया है। ‘‘ सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और विधायक पंजाब को लूटने में लगे हुए हैं, और उन्होने साढ़े चाल के कार्यकाल के दौरान लोगों की भलाई के लिए एक भी अच्छा काम नही किया। उन्होने कहा कि राज्य को लूटने के अलावा, सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा शुरू की गई जनभलाई योजनाओं को जारी करने में भी नाकाम रही है।
‘‘यह सभी योजनाएं दोबारा शुरू की जांएगी’कहते हुए कि नए नीले कार्ड बनाए जाएंगें तथा नीले कार्ड धारकों के परिवारों की महिला प्रमुख को 2000 रूपये प्रति महीना दी जाएगी। हम अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति को भी दोबारा से शुरू करेंगें और भ्रष्ट अनुसूचित जाति भलाई मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर केस दर्ज करेंगें’’।
अमरिंदर सिंह से गुटका साहिब की झूठी सौंगध खाई
सरदार बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से गुटका साहिब की झूठी सौंगध खाकर किए गए वादों से मुकर कर लोगों को मुर्ख बनाने के लिए और किसान कर्जा माफ करने में नाकाम रहने, वादे के अनुसार प्रत्येक परिवार को नौकरी न देने और 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता न दिए जाने से समाज के प्रत्येक वर्ग को गुमराह किया है।
सरदार बादल ने 13 सूत्रीय एजेंडे के बारे में बताया , जिसे सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा। उन्होने कहा कि हर घर को प्रतिमाह 400यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी और द्विमासिक बिल पर 800 यूनिट मुफ्त मिलेंगें। उन्होने कहा कि जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं यां यहां की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए 10 लाख रूपये की स्टूडेंट कार्ड योजना शुरू की जाएगी। उन्होने कहा कि 13 सूत्रीय एजेंडे को लागू करने के अलावा हर जिले में 500 बेड का मेडिकल काॅलेज बनाया जाएगा।
किसान भूमि अधिग्रहण विरोधी कानून लाई
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, राम जी गौतम सांसद और राष्ट्रीय काॅर्डिनेटर बसपा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकारें घोटालों की रही हैं ,चाहे वह 2-जी घोटाला हो यां कोयला घोटाला हो। उन्होने कहा कि बीएसपी किसानों के हमेशा साथ है, तथा हमेशा ही साथ रहेगी। ‘‘ हमारी टीमों ने न केवल किसान मोर्चा द्वारा घोषित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया बल्कि सिंधू बार्डर पर भी हमेशा ही आंदोलन में भागीदारी की है’’।
उन्होने कहा कि बीजेपी पहले किसान भूमि अधिग्रहण विरोधी कानून लाई थी, जिसे वापिस लेने के लिए मजबूर किया गया। ‘‘ जब हम एकजुट होंगें तो यह काले कानून भी केंद्र को वापिस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होने यह भी कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने पहले काले कानूनों को लागू किया था तथा ऐसा लगता है कि यह पार्टी आरएसएस की उपज है।
इस VIDEO के बाद किसानों के सिर फोड़े गए, देखें SDM का VIRAL वीडियो
https://youtu.be/ZMQUJsMikGA







