कैप्टन और सिद्धू की लड़ाई का खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है : राकेश राठौर

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
जालंधर शहर के पूर्व मेयर एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर द्वारा आने वाले 2022 के चुनावों को लेकर एक बैठक का आयोजन भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी के निवास स्थान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता कुलदीप भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के निवासियों द्वारा भरपूर प्यार और सहयोग मिला। इस बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता कुलदीप भगत ने आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे देशहित के कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

भाजपा के पक्ष में वोट करना चाहिए

बैठक को संबोधित करते हुए जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए सभी जालंधर वासियों को भाजपा के पक्ष में वोट करना चाहिए। राकेश राठौर ने कहा कि अगर आज हमारे देश की मजबूत राष्ट्र की छवि पूरी दुनिया में मजबूत हुई है तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है। आज भारत हर क्षेत्र हर मुकाम पर अगर आत्मनिर्भर बना है तो वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े फैसलों के कारण बना है।

राठौर ने कहा कि आज जिस तरह पूरे देश में विकास की रफ्तार अपनी पूरी गति पकड़ चुकी है उसी तरह जो पंजाब पिछले 5 सालों से विकास की राह से पिछड़ चुका है। उसको फिर से विकास की पटरी पर लाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। ताकि पंजाब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर देश को विकास की राह पर और तेजी से चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ और मजबूत किए जा सके।

अराजकता और गुंडागर्दी का माहौल

राकेश राठौर ने कहा कि आज पंजाब प्रदेश में जिस तरह अराजकता और गुंडागर्दी का माहौल है इससे आम लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। आज पूरे प्रदेश में शराब माफिया, रेत माफिया, गुंडागर्दी, आम नागरिकों का कत्लेआम प्रदेश की इस कैप्टन सरकार के राज में प्रदेश में मामूली सी बात हो चुकी है।

आज प्रदेश में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की आपसी जंग पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन चुकी है। प्रदेश की सरकार का प्रदेश के विकास की ओर बिल्कुल भी ध्यान ना देकर अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में नेताओं ने दिन-रात एक की हुई है। जिसका खामियाजा प्रदेश की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।

बैठक में मुख्य रुप से भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, मनोहर लाल वर्मा, जोगेंद्र बहल, सुदर्शन मोंगिया, राजीव चोपड़ा, बृजमोहन कपूर, पंडित राजीव शर्मा, विवेक पब्बी, लकी वर्मा, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष विवेक राठौर, प्रवीण राठौर, पियूष भगत, बृज भूषण ज्योति, काला विरदी, सुनील शर्मा, रघुवीर चोपड़ा, हरीश, अंकुर कोहली, भारत मल्होत्रा, राहुल पब्बी, राजन शर्मा, अमित भाटिया, कपिल गाबा, नवल एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।

तो इस VIDEO के बाद किसानों के सिर फोड़े गए, देखें SDM का VIRAL वीडियो

https://youtu.be/ZMQUJsMikGA

 















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *