डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में कांग्रेस की कलह घटने की बजाए बढ़ती जा रही है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने आज फिर सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा सवालिया निशान लगाया है। सिद्धू ने सोमवार सुबह कहा कि विधानसभा के एक दिन के सेशन से मुद्दे हल नहीं होंगे। इसे कम से कम 5 से 7 दिन का किया जाए।
सिद्धू ने कैप्टन पर तंज कसा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित एक दिन के सेशन की वह तारीफ करते हैं, लेकिन उन्हें सरबत के भले की विचारधारा को नहीं भूलना चाहिए। सबका भला करने वाले मुद्दे हल किए जाने चाहिए। सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन को ऑर्डर जारी करें कि वह बिजली एक्ट 2003 के तहत कम रेट पर बिजली खरीदे। इससे पंजाब सरकार को सीधे 50 हजार करोड़ की बचत होगी। वहीं, लोगों को तत्काल डेढ़ से 2 रुपए सस्ती बिजली मिलेगी।
SYL स्टैंड को कैप्टन भूल गए
सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को सतलुज-युमना लिंक (SYL) नहर के टर्मिनेशन कानून की याद दिलाते हुए कहा कि उसी तरह सख्त कदम उठाएं और कानून लाकर गलत बिजली समझौते (PPA) सिरे से रद्द किए जाएं। यह बात इसलिए अहम है क्योंकि कैप्टन ने हाल ही में पावरकॉम को सभी प्राइवेट थर्मल प्लांटों को महंगी बिजली व जरूरत के वक्त आपूर्ति न होने पर नोटिस जारी करने की मंजूरी दी है।
सिद्धू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। केजरीवाल द्वारा हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने पर सिद्धू ने कहा कि पंजाब बिजली को लेकर किसान, SC, BC व फ्रीडम फाइटरों को 10 हजार करोड़ की सब्सिडी देता है। जितनी मुफ्त है, उतनी दी जाती है। एक यूनिट ज्यादा हुई तो पूरा बिल देना पड़ेगा।
पंजाब 25 फीसदी बिजली खुद पैदा करता है, जबकि दिल्ली इस मामले में जीरो है। सिद्धू ने अलग से फंड रखकर गरीब परिवारों के अधिक बिजली बिल भी माफ करने की मांग की। केजरीवाल ने अपनी पहली गारंटी में पंजाब से यही वायदा किया था।
Navjot Sidhu का Captain Amarinder Singh पर हमला। बिजली मुद्दे पर फिर साधा निशाना, देखें
https://youtu.be/-C_noX973Zk







